On Republic Day, Pakistan is trying to carry out a major terrorist act in Jammu and Kashmir. An alert has been issued regarding this. After which the security forces have prepared to pollute Pakistani plans to spread violence in Jammu and Kashmir on Republic Day. While the army and BSF have increased patrolling along the border, the Jammu and Kashmir Police, Army, BSF, CRPF and paramilitary forces have taken over the front in the interiors.
गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसके बाद गणतंत्र दिवस पर जम्मू कश्मीर में हिंसा फैलाने के पाकिस्तानी मंसूबों को नापाक करने के लिए सुरक्षाबलों ने कमर कस ली है. एक तरफ जहां सीमा पर सेना और बीएसएफ ने गश्त बढ़ा दी है, वहीं अंदरूनी इलाकों में जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना, बीएसएफ, सीआरपीएफ और अर्धसैनिक बलों ने मोर्चा संभाला हुआ है.
#Terrorist #JammuKashmir #RepublicDay